ALMORA
अल्मोड़ा में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर पुलिस का बड़ा एक्शन, 2953 वाहन चालकों पर कार्रवाई

अल्मोड़ा । जनपद पुलिस द्वारा चलाए गए सघन चेकिंग अभियान में यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने कुल 2953 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान काटे एवं कार्रवाई की। इसके साथ ही नशे में वाहन चलाने वाले 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया।
जनपद पुलिस द्वारा शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों पर हंगामा करने वालों पर भी सख्ती बरती गई। होटल, ढाबों, पर्यटक स्थलों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग के दौरान 675 लोगों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस का कहना है कि आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन हो।