
देहरादून । भगवान श्री परशुराम जयंती 2025 के अवसर पर अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति (रजि.) द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी श्रीमती ऋतू गोयल को अतिथि सम्मान से नवाज़ा गया।

समिति के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में धर्म, संस्कृति और समाज सेवा पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम में भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना, आरती, चालीसा पाठ और समाजहित में कार्य करने का संकल्प लिया गया।