
नई दिल्ली । पुलिस मुख्यालय में आज SI(M) श्री हरि सिंह नेगी के सेवानिवृत्ति के अवसर पर एक गरिमापूर्ण समारोह आयोजित किया गया। श्री नेगी ने अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरांत सेवा से निवृत्त हुए।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ ने श्री नेगी को स्मृति चिन्ह भेंट किया और उनके उज्ज्वल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। समारोह में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे, जिन्होंने श्री नेगी के योगदान की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।