NATIONALHIMACHAL PRADESH
धर्मशाला में PBKS vs DC का IPL मैच बॉर्डर पर हमले के चलते रोका गया, स्टेडियम में ब्लैकआउट

धर्मशाला । IPL 2025 का मैच नंबर 58, जो पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था, अचानक बॉर्डर पर हुए हमले के चलते रोक दिया गया। सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट के बाद स्टेडियम में फ्लड लाइट्स बंद कर दी गईं और दर्शकों को स्टेडियम खाली करने के निर्देश दिए गए।
सूत्रों के अनुसार, पठानकोट बॉर्डर के पास आतंकी घुसपैठ की सूचना के बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) शुरू किया है। भारतीय सेना के S-400 डिफेंस सिस्टम को भी अलर्ट पर रखा गया है।
फिलहाल स्टेडियम के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मैच को आगे खेला जाएगा या रद्द किया जाएगा, इस पर BCCI जल्द फैसला लेगा। इस अप्रत्याशित स्थिति के कारण फैंस और खिलाड़ी दोनों स्तब्ध हैं।