देहरादून में किरायेदार सत्यापन अभियान: 168 मकान मालिकों पर कार्रवाई, 16.80 लाख रुपये जुर्माना

देहरादून, दून खबर ब्यूरो। पुलिस प्रशासन ने जिलेभर में किरायेदार सत्यापन अभियान के तहत सख्ती दिखाते हुए 168 मकान मालिकों पर कार्रवाई करते हुए 16.80 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है। इन मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों का पुलिस सत्यापन नहीं कराया था।
सोमवार को एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर शहर से लेकर देहात तक कई इलाकों में पुलिस ने एक साथ किरायेदारों, घरेलू नौकरों और बाहरी मजदूरों का सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 1700 से अधिक बाहरी लोगों का सत्यापन किया गया। वहीं, 60 संदिग्धों को थाने लाकर पूछताछ की गई और उनकी पहचान सुनिश्चित की गई। सत्यापन न कराने पर 107 लोगों के विरुद्ध धारा 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान कर 26,750 रुपये जुर्माना वसूला गया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यह अभियान मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है और आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने सभी मकान मालिकों से अपील की कि वे अपने किरायेदारों का अनिवार्य रूप से सत्यापन कराएं, जिससे शहर में रह रहे बाहरी लोगों का रिकॉर्ड सुरक्षित रहे और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर लगाम लगाई जा सके।