विकासनगर में भी चला किरायेदार सत्यापन अभियान, 3.28 लाख का जुर्माना

विकासनगर, दून खबर संवाददाता। चारधाम यात्रा और अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विकासनगर कोतवाली व सहसपुर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से अपने-अपने क्षेत्रों में किरायेदार सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान कुल 350 लोगों का सत्यापन किया गया।
विकासनगर क्षेत्र के हरबर्टपुर, सोनिया बस्ती और फुरकान गली में कोतवाली पुलिस द्वारा 200 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। सत्यापन न कराने पर 10 मकान मालिकों पर कार्रवाई कर एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही पुलिस एक्ट में 15 लोगों का चालान करते हुए 3750 रुपये की वसूली की गई।
वहीं, सहसपुर पुलिस ने रामपुर, शंकरपुर और धर्मावाला क्षेत्र में 150 लोगों का सत्यापन किया। यहां 28 मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था, जिसके चलते 28 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। पुलिस का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य स्थानीय सुरक्षा सुनिश्चित करना और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए रखना है।