Advertisement
DEHRADUN CITY

देहरादून में गूंजा राष्ट्रभक्ति का स्वर, ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ में उमड़ा जनसैलाब

Advertisement
Advertisement

देहरादून। भारतीय सेना द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ऐतिहासिक विजय को नमन करते हुए देहरादून की धरती पर ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देशभक्ति की अद्वितीय मिसाल देखने को मिली जब हजारों की संख्या में लोग हाथों में तिरंगा लिए देशप्रेम का संदेश देने सड़कों पर उतरे।

यात्रा के दौरान शौर्य स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों, युवाओं, सैनिक परिवारों और आम नागरिकों की भागीदारी ने यह सिद्ध कर दिया कि जब बात मातृभूमि की होती है, तो उत्तराखंड जैसे सैन्यभूमि प्रदेश का हर नागरिक एकजुट हो जाता है।

1000187755
देहरादून में गूंजा राष्ट्रभक्ति का स्वर, ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ में उमड़ा जनसैलाब 6

कार्यक्रम में सम्मिलित हुए वक्ताओं ने कहा कि आज देशवासी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व और भारतीय सेना के पराक्रम से गर्व का अनुभव कर रहे हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के रूप में आतंकवाद और आतंकिस्तान के विरुद्ध यह निर्णायक कार्यवाही केवल सेना या सरकार की नहीं, बल्कि समस्त देशवासियों की साझी जिम्मेदारी है।

Advertisement Digital Marketing Solutions for Every Business

इस अवसर पर प्रदेशवासियों से यह भी आवहन किया गया कि वे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को हर वर्ष उत्सव के रूप में मनाएं और अधिक से अधिक लोगों को हमारे वीर सैनिकों के अद्वितीय शौर्य व बलिदान की गाथा से परिचित कराएं।

यह यात्रा न केवल वीर जवानों के प्रति सम्मान का प्रतीक थी, बल्कि यह संदेश भी देती है कि भारतवासी जब एकजुट होते हैं, तो हर संकट और दुश्मन का डटकर मुकाबला कर सकते हैं।

Advertisement 02

Advertisement Influencer Advertising Marketing Instagram Post
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
Back to top button