उत्तराखंड की होनहार बेटी: सेल्फ स्टडी से CBSE 10वीं में 97.2% अंक लाकर चमकी वर्णिका, डॉक्टर बनने का है सपना
"अल्मोड़ा की छात्रा वर्णिका डालाकोटी ने बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी से हासिल किए 97.2% अंक, डॉक्टर बनने का है लक्ष्य"

अल्मोड़ा । उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की प्रतिभाशाली छात्रा वर्णिका डालाकोटी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शारदा पब्लिक स्कूल, अल्मोड़ा की छात्रा वर्णिका ने विज्ञान में 97, सामाजिक विज्ञान में 99, गणित में 98, हिंदी व अंग्रेजी में 96 और कंप्यूटर साइंस में पूरे 100 अंक हासिल किए हैं।
13 मई 2025 को घोषित CBSE 10वीं के नतीजों में वर्णिका की मेहनत और लगन का प्रतिफल साफ नजर आया। उसने किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया, बल्कि रोजाना 3 से 4 घंटे सेल्फ स्टडी कर यूट्यूब से अपने डाउट्स क्लियर किए। अब वह 11वीं में पीसीबी विषय लेकर डॉक्टर बनने के अपने सपने को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहती है।
वर्णिका के पिता दानपुर भवन में एक मॉडर्न फोटो स्टूडियो संचालित करते हैं, जबकि माँ घर से वीडियो एडिटिंग का कार्य करती हैं। बेटी की इस अभूतपूर्व सफलता से परिवार, स्कूल और समूचे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। शारदा पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल, शिक्षकगण और सहपाठियों ने भी उसे बधाइयाँ दी हैं।
वर्णिका ने यह साबित कर दिखाया कि आत्मनिर्भरता, अनुशासन और परिश्रम के बल पर कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।