हरिद्वार में मिलावटी शराब का भंडाफोड़, देहरादून आबकारी टीम की बड़ी कार्रवाई
हरिद्वार । उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र में देसी शराब के ठेके पर मिलावटी शराब बेचे जाने का बड़ा खुलासा हुआ है। यह कार्रवाई देहरादून से आई आबकारी विभाग की विशेष टीम ने की। दिलचस्प बात यह है कि हरिद्वार के आबकारी विभाग को इस कार्रवाई की भनक तक नहीं लगी। आबकारी आयुक्त को गुप्त जानकारी मिली थी कि पथरी थाना क्षेत्र के शाहपुर इलाके में स्थित देसी शराब के ठेके पर शराब में मिलावट की जा रही है। निर्देश मिलने पर देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने ठेके पर छापा मारा।
छापेमारी में यह सामने आया कि शराब के टैट्रा पैक से सीरिंज की मदद से शराब निकाली जा रही थी। इसके स्थान पर पानी या अन्य तरल पदार्थ भरकर उसे फेविक्विक से सील कर दिया जाता था। मौके से टैट्रा पैक से निकाली गई शराब के पव्वे, सीरिंज और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद हुई। शंका जताई गई है कि टैट्रा पैक में जहरीले केमिकल का उपयोग भी किया जा सकता है, जिससे जनता की जान को खतरा हो सकता है। प्रारंभिक जांच में दुकान की अनुज्ञापी कनिका कर्णवाल का नाम सामने आया है, लेकिन अवैध गतिविधियों में जोगिंदर लंगड़ा नामक व्यक्ति की भूमिका उजागर हुई है।
देहरादून आबकारी विभाग की इस कार्रवाई ने हरिद्वार में चल रहे अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़ कर दिया है। यह कदम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास है। आगे की जांच जारी है, और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।