निकाय चुनाव में बीजेपी का मास्टरस्ट्रोक: देहरादून में गामा आउट, सौरभ थपलियाल इन; हल्द्वानी में गजराज बिष्ट पर बड़ा दांव
"निकाय चुनाव: बीजेपी ने घोषित किए मेयर उम्मीदवार, देहरादून से सौरभ थपलियाल और हल्द्वानी से गजराज बिष्ट पर दांव"
देहरादून । नगर निगम मेयर पदों के लिए बीजेपी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस बार देहरादून से मौजूदा मेयर सुनील उनियाल गामा की जगह पार्टी ने युवा सौरभ थपलियाल को टिकट दिया है। हल्द्वानी में भी दो बार के मेयर जोगिंदर रौतेला के स्थान पर गजराज बिष्ट को मैदान में उतारा गया है।
बीजेपी ने आज 6 महानगरों के मेयर प्रत्याशियों की सूची जारी की थी, जिसके बाद देर रात शेष 5 नगर निगमों के उम्मीदवारों के नाम भी घोषित कर दिए गए। नई सूची में देहरादून से सौरभ थपलियाल, हल्द्वानी से गजराज बिष्ट, ऋषिकेश से शंभू पासवान, रुड़की से अनिता देवी अग्रवाल, और काशीपुर से दीपक बाली को उम्मीदवार बनाया गया है।
पार्टी ने इस बार नए चेहरों पर भरोसा जताते हुए कई बड़े बदलाव किए हैं। खास तौर पर देहरादून और हल्द्वानी में नए चेहरों को मौका देकर पार्टी ने संकेत दिया है कि वह युवा नेतृत्व को प्राथमिकता दे रही है।