TRENDING
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में बोलेरो को डंपर ने मारी टक्कर एक की मौत तीन लोग घायल
हमीरपुर जिले में सोमवार, 16 दिसंबर 2024 को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर सुबह के समय, इंगोहटा गांव के निवासी 35 वर्षीय अंशुमान सिंह अपनी बोलेरो कार में तीन अन्य किसानों—रणविजय सोनकर, कालका सोनकर और जयराम निषाद—के साथ खेतों में पानी लगाने के लिए निकले थे। वे अरतरा मोड़ के पास अपनी बोलेरो खड़ी करके उसमें बैठे थे, तभी महोबा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण बोलेरो और डंपर दोनों सड़क से नीचे उतरकर काफी दूर तक घिसटते हुए चले गए। इस हादसे में अंशुमान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी मौदहा भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने अंशुमान सिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।