देहरादून । चकराता में हरियाणा के पर्यटकों की एक कार खाई में गिर गई, जिसमें आठ लोग सवार थे। यह हादसा 2 जनवरी 2025 की देर रात हुआ जब यमुनानगर, हरियाणा से आए पर्यटक चकराता की तरफ जा रहे थे। कार लोखंडी से आगे देववन के पास अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिर गई।
हादसे में चार बच्चे समेत आठ लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। घायलों में माधव (7 वर्ष), कशिश (4 माह), अवव्या (4 माह), स्मरण (15 वर्ष), रजत (29 वर्ष), ईशा (23 वर्ष), अमित (35 वर्ष) और दिव्या (26 वर्ष) शामिल थे।
यह घटना चकराता के विकासनगर-त्यूणी मार्ग पर हुई, जहां कार एक पेड़ पर फंसने के कारण सभी लोग सुरक्षित बच गए। इस घटना ने पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करते समय सुरक्षा उपायों की आवश्यकता को फिर से उजागर किया है।