DELHI NCR
केंद्रीय कैबिनेट ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को दी मंजूरी बिल संसद में पेश होने की संभावना
केंद्रीय कैबिनेट ने गुरुवार को ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ (एक राष्ट्र, एक चुनाव) प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह ऐतिहासिक निर्णय संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में एक विधेयक के रूप में पेश किया जा सकता है। सरकार ने पहले ही ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर रामनाथ कोविंद समिति की रिपोर्ट को मंजूरी दे दी थी।
सूत्रों के मुताबिक, सरकार अब इस विधेयक पर आम सहमति बनाने का प्रयास कर रही है और इसे विस्तृत चर्चा के लिए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेजने का विचार कर सकती है। इस प्रस्ताव का उद्देश्य लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने का है, जिससे चुनावी प्रक्रिया में समन्वय बढ़ेगा और खर्च में भी कमी आएगी।