CHAMOLI
Chamoli: आज चुनावी प्रचार करेंगे सीएम कर्णप्रयाग में रेल लाइन कार्यों का निरीक्षण भी
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आज चमोली जिले में चुनावी दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करेंगे और विकास कार्यों को लेकर जनता को सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराएंगे।
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री कर्णप्रयाग में निर्माणाधीन रेल लाइन परियोजना का निरीक्षण भी करेंगे। इस महत्वाकांक्षी रेल परियोजना को पहाड़ी क्षेत्रों के कनेक्टिविटी में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट लेंगे और कार्य की गुणवत्ता व समयसीमा सुनिश्चित करने के निर्देश देंगे।
चमोली में मुख्यमंत्री का यह दौरा विकास और चुनावी रणनीतियों को मजबूती देने के उद्देश्य से बेहद अहम माना जा रहा है।