शिवेश मिश्रा / पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 31 दिसंबर 2024 को राजभवन में निवर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दोनों राज्यपालों के साथ राज्य के विकास और प्रशासनिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। यह मुलाकात राज्य में सुशासन और समन्वय को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।