नेपाल के सुदूरपश्चिम प्रांत के मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह ने भारत में की उच्चस्तरीय भेंट, भारत-नेपाल संबंधों पर हुई चर्चा

देहरादून । नेपाल के सुदूरपश्चिम प्रांत के माननीय मुख्यमंत्री श्री कमल बहादुर शाह ने भारत दौरे के दौरान शासकीय आवास पर उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भारतीय मंत्रियों व वरिष्ठ अधिकारियों से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक, सामाजिक और राजनीतिक रिश्तों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री शाह के साथ नेपाल सरकार के सम्मानित मंत्रीगण और अधिकारी भी उपस्थित रहे। वार्ता के दौरान भारत-नेपाल के ऐतिहासिक संबंधों, धार्मिक और सांस्कृतिक समानताओं, व्यापारिक सहयोग तथा सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास जैसे विषयों पर सकारात्मक संवाद हुआ।


मुख्यमंत्री शाह ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच सिर्फ भौगोलिक ही नहीं, बल्कि गहरे सांस्कृतिक और भावनात्मक रिश्ते भी हैं। दोनों देशों की परंपराएं, भाषा, खानपान और जीवनशैली में असाधारण समानताएं हैं, जो वर्षों से आपसी विश्वास और जुड़ाव को मजबूत करती आई हैं।

भारत की ओर से भी यह आश्वासन दिया गया कि नेपाल के साथ बहुपक्षीय सहयोग को और सशक्त बनाया जाएगा। दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने सीमा पार कनेक्टिविटी, शिक्षा, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों में साझा प्रयासों पर बल दिया।यह भेंट भारत-नेपाल मैत्री संबंधों को नई दिशा देने की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।