मांडूवाला में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रावास का शिलान्यास
"मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मांडूवाला, देहरादून में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रावास का शिलान्यास किया। यह छात्रावास विद्यार्थियों को श्रेष्ठ आवासीय सुविधा प्रदान करेगा और उनके सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगा। हमारी सरकार आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को भी बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।"

सीएम धामी बोले— “विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में निभाएगा अहम भूमिका”
देहरादून । मंगलवार, 20 मई 2025 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के मांडूवाला स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नए छात्रावास भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, स्थानीय नागरिक और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह छात्रावास विद्यार्थियों को श्रेष्ठ आवासीय सुविधा प्रदान करेगा और उनके सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर की स्थापना के उद्देश्य—सांस्कृतिक मूल्यों और राष्ट्रवाद की भावना को पुनः स्थापित करने—का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार आधुनिकता के साथ-साथ हमारी संस्कृति को जीवंत रखने वाली शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के 13 जनपदों में 500 स्कूलों में वर्चुअल क्लासरूम स्थापित किए गए हैं, और सभी स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें अनिवार्य कर दी गई हैं। इसके अलावा, मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति दी जा रही है, और 10वीं व 12वीं के मेधावी छात्रों को भारत भ्रमण पर भेजने की शुरुआत भी की गई है।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश सोनी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक सहदेव पुंडीर, और अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।