मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में जनसंवाद कर सुनीं समस्याएं त्वरित समाधान के दिए निर्देश
देहरादून, उत्तराखंड: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा स्थित कैम्प कार्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसमस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों का नैतिक दायित्व है कि वे आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि अधिकतर समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही हो जाना चाहिए, जिससे जनता को बार-बार उच्च अधिकारियों के पास न जाना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता के प्रति संवेदनशीलता और सेवा भाव से काम करें।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कई शिकायतों को मौके पर ही सुलझाने के निर्देश दिए। साथ ही, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराई।