दीपम सेठ बने उत्तराखंड के 13वें डीजीपी
"उत्तराखंड को मिला नया डीजीपी: दीपम सेठ ने संभाली कमान, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे वरिष्ठतम आईपीएस"
देहरादून: उत्तराखंड के पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव हुआ है। 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को प्रदेश का 13वां पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है। गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए उन्हें पुलिस का मुखिया बनाया। सोमवार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद उन्होंने मूल कैडर ज्वाइन किया और कार्यभार संभाल लिया।
वरिष्ठता और अनुभव का मिला लाभ
दीपम सेठ उत्तराखंड कैडर के सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। 2019 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रह रहे सेठ को केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के आग्रह पर त्वरित प्रक्रिया में रिलीव किया। उनकी नियुक्ति को लेकर पिछले साल ही चर्चाएं तेज थीं, लेकिन तब उन्होंने वापस नहीं लौटने का निर्णय लिया था।
पूर्व डीजीपी के कार्यकाल के बाद का घटनाक्रम
पिछले साल डीजीपी अशोक कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद, एडीजी अभिनव कुमार को कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया था। हालांकि, हाल ही में यूपीएससी द्वारा भेजे गए पैनल में अभिनव कुमार का नाम शामिल नहीं था। इसके बाद शासन ने दीपम सेठ को वापस बुलाने का निर्णय लिया।
यूपी मॉडल की सिफारिश
कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार ने डीजीपी चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए यूपी मॉडल अपनाने की सिफारिश की थी। उन्होंने सुझाव दिया था कि डीजीपी की नियुक्ति दो साल के निश्चित कार्यकाल के साथ शासन समिति द्वारा की जाए।
यह नियुक्ति प्रदेश पुलिस व्यवस्था में एक नए युग की शुरुआत मानी जा रही है, जहां प्रशासनिक अनुभव और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी गई है।