Dehradun Accident: राजपुर रोड पर बाइक डिवाइडर से टकराई, दो अग्निवीरों समेत तीन की मौत

देहरादून । देहरादून के राजपुर रोड पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों में दो युवक हाल ही में सेना की अग्निवीर भर्ती में चयनित हुए थे। जानकारी के अनुसार, तीनों युवक रात करीब 2:15 बजे बाइक से राजपुर से घंटाघर की ओर आ रहे थे। सिल्वर सिटी के पास उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत दून अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान आदित्य रावत (21) पुत्र कमल सिंह निवासी पुरोला, उत्तरकाशी; नवीन सिंह (20) पुत्र जयदेव सिंह निवासी नौगांव, उत्तरकाशी; और मोहित रावत (21) पुत्र जगमोहन निवासी पुरोला, उत्तरकाशी के रूप में हुई है। मोहित और आदित्य का हाल ही में अग्निवीर भर्ती में चयन हुआ था और उन्हें जल्द ही ट्रेनिंग के लिए जाना था। तीनों युवक देहरादून में अलग-अलग स्थानों पर रहकर अपनी तैयारियों में जुटे थे।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण बाइक की तेज रफ्तार माना जा रहा है। इस दुर्घटना से मृतकों के परिवारों में शोक की लहर है।