UTTRAKHANDDEHRADUN
Dehradun: आयुर्वेद एक्सपो स्थल के पास रसोई में आग तंबू-सामान खाक फायर ब्रिगेड ने काबू पाया
देहरादून, उत्तराखंड: देहरादून में चल रहे आयुर्वेद एक्सपो के पास बने एक रसोई कॉर्नर में अचानक आग लग गई। इस हादसे में तंबू और कई सामान जलकर खाक हो गए। आग इतनी तेज थी कि आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। हालांकि, घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन काफी संपत्ति का नुकसान हुआ है।
प्रशासन ने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और जांच के आदेश दिए हैं।