Dehradun: फिर गूंजीं गोलियां, पौंधा में छात्रों ने युवक पर बरसाई गोलियां, दो गिरफ्तार

देहरादून । देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में स्थित पॉवर एंड बैंकिंग सोसाइटी, पौंधा में 24 मार्च की देर रात छात्रों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। यूपीईएस विश्वविद्यालय के छात्र मानस यादव अपने फ्लैट की बालकनी में खड़े थे, जब कृष पंवार, सूर्यांश चावला, मनस्वी पंडित, हरिवंश मगलूरिया और अन्य 4-5 युवकों ने वहां पहुंचकर गाली-गलौच की और फायरिंग कर दी। हमलावरों ने मानस की स्कॉर्पियो कार पर भी गोलियां चलाईं और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।
पुलिस और एसओजी ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों, मनस्वी फरासी उर्फ शिबू पंडित (21) और हरिवंश मगलूरिया (20) को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 315 बोर का एक देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई है। प्रेमनगर थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि अब पुलिस मुख्य आरोपी कृष पंवार और उसके फरार साथियों की तलाश में जुटी है। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने छात्रों को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है और कहा है कि इस तरह की वारदातों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।