UTTRAKHANDDEHRADUN
Dehradun: 10 करोड़ के लिए प्रॉपर्टी डीलर की हत्या सुपारी देकर खुद बना शिकार
देहरादून, उत्तराखंड: देहरादून में प्रॉपर्टी डीलर मंजेश की हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें पैसों के लालच ने रिश्तों को भी शर्मसार कर दिया। पुलिस के मुताबिक, इस हत्याकांड की साजिश दो आरोपियों—सचिन और अर्जुन—ने मिलकर रची। दोनों पहले हत्या के मामलों में जेल जा चुके थे और वहीं उनकी पहचान हुई थी।
अर्जुन ने सचिन को बताया कि मंजेश ने प्रॉपर्टी से काफी पैसा कमाया है और उसके बैंक खाते में ₹38 लाख हैं। उन्होंने तय किया कि मंजेश की हत्या कर उसके पैसे हड़प लेंगे। 29 नवंबर की रात, उन्होंने मंजेश को शराब पीने के बहाने बुलाया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने मुख्य आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी अर्जुन फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।