UTTRAKHANDHARIDWAR
कड़ाके की ठंड में भी श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब: सोमवती अमावस्या पर हर की पैड़ी में गंगा स्नान
हरिद्वार । सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर हरिद्वार के हर की पैड़ी घाट पर श्रद्धालुओं ने कड़ाके की ठंड के बावजूद गंगा स्नान किया। सुबह से ही घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने मां गंगा में डुबकी लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रशासन की ओर से विशेष प्रबंध किए गए थे, जिससे स्नान पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं का कहना है कि आस्था और विश्वास ने ठंड को मात देकर उन्हें इस पावन अवसर पर स्नान करने की प्रेरणा दी।