केदारनाथ धाम 2025: कपाट खुलने की पूर्व संध्या पर अद्भुत अलौकिक छटा

रुद्रप्रयाग- देहरादून। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई 2025 को प्रातः 7 बजे वृष लग्न में श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। इस शुभ अवसर से एक दिन पूर्व, 1 मई को बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली केदारनाथ धाम पहुंची, जिससे सम्पूर्ण केदारपुरी ‘हर हर महादेव’ और ‘बम बम भोले’ के जयघोषों से गूंज उठी।

डोली यात्रा 28 अप्रैल को शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ से प्रारंभ हुई थी, जो गुप्तकाशी, फाटा और गौरीकुंड होते हुए 1 मई को केदारनाथ धाम पहुंची। इस यात्रा के दौरान भक्तों ने डोली का भव्य स्वागत किया, और मार्ग में भगवान भैरवनाथ जी की पूजा-अर्चना भी संपन्न हुई।
मंदिर परिसर को 45 क्विंटल फूलों से सजाया गया है, जिससे इसकी शोभा और भी बढ़ गई है। कपाट खुलने के अवसर पर सेना के बैंड की मधुर धुनों, वैदिक मंत्रोच्चारों और भजन-कीर्तन के साथ-साथ हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई, जिससे श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया।

इस वर्ष की चारधाम यात्रा 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट खुलने के साथ प्रारंभ हुई। बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को प्रातः 6 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।
उत्तराखंड सरकार और बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा पर निकलें, जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो।
केदारनाथ धाम की यह अलौकिक छटा और भक्तों का उत्साह दर्शाता है कि आस्था और श्रद्धा के इस पर्व में प्रकृति और भक्ति का अद्भुत संगम होता है।