नई दिल्ली। गाजियाबाद के जिलाधिकारी (DM) इन्द्र विक्रम सिंह ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत लंबित आवेदनों के निस्तारण में हो रही देरी को लेकर बैंक अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। 16 जनवरी को हुई समीक्षा बैठक में जब 98 आवेदन लंबित पाए गए, तो नाराज DM ने अधिकारियों को बैठक कक्ष में रोक लिया और कहा कि सभी मामलों का तत्काल निस्तारण किया जाए।
इस दौरान DM ने अधिकारियों के लिए रात में रुकने की व्यवस्था करते हुए रजाई-गद्दे और भोजन भी मंगवाया, ताकि काम जल्द से जल्द पूरा हो सके। DM की इस सख्ती के बाद रात 8 बजे तक 77 आवेदनों का निस्तारण कर दिया गया, जिसके बाद अधिकारियों को जाने की अनुमति मिली।
गौरतलब है कि इससे पहले भी DM इन्द्र विक्रम सिंह अपने सख्त रवैये के लिए चर्चा में रहे हैं। घटना के कुछ समय बाद उनका तबादला भी हुआ, हालांकि यह प्रमोशन के तहत पूर्व निर्धारित था।
यह कदम सरकार की योजनाओं के समय पर क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया, ताकि लाभार्थियों को जल्द से जल्द सहायता मिल सके।