खुले में सीवर बहने की शिकायत पर डीएम ने AME रेस्टोरेंट और Azure बार को सील किया
देहरादून, उत्तराखंड: जिले में खुले में बह रहे सीवर और किचन के पानी की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई की। स्थानीय निवासियों द्वारा की गई शिकायत के आधार पर उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी के नेतृत्व में एक संयुक्त निरीक्षण टीम गठित की गई। टीम ने मौके पर जाकर पाया कि AME रेस्टोरेंट और Azure बार के किचन और सीवर का पानी खुले में बह रहा है, जिससे सड़क पर गंदगी फैली हुई है और क्षेत्रवासियों को भारी असुविधा हो रही है।
इस गंभीर समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने दोनों प्रतिष्ठानों को तत्काल सील करने का आदेश दिया। साथ ही, नगर पालिका अधिनियम और आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई की संस्तुति की गई। जब तक इन प्रतिष्ठानों के मालिक द्वारा उचित उपचार नहीं किया जाता, तब तक उन्हें बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
टीम में उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी, सहायक निदेशक / जिला सूचना अधिकारी बी सी नेगी, उपायुक्त / जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर मिश्रा, सहायक नगर आयुक्त राजवीर सिंह चौहान भी शामिल थे।