UTTRAKHANDUTTARKASHI
खरसाली गांव में शनि देव और समेश्वर महाराज के कपाट शीतकाल के लिए बढ़ाए गए
बड़कोट / उत्तरकाशी । मां यमुना के मायके खरसाली गांव में स्थित शनि देव और समेश्वर महाराज जी के मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए चार महीने तक पूजा-अर्चना करने के बाद बढ़ा दिए गए हैं। समेश्वर महाराज जी ने अपने भक्तों को आशीर्वाद देकर अपने गद्दी पर विराजमान हो गए।
यह मंदिर यमुनोत्री धाम से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित है। यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद, मां यमुना की भोग मूर्ति को शीतकाल के लिए खरसाली गांव स्थित मंदिर में स्थापित किया जाता है। इस दौरान श्रद्धालु खरसाली स्थित मंदिर में यमुनाजी के दर्शन और पूजा-अर्चना कर सकते हैं।
मंदिर में एक अखंड ज्योति जलती रहती है, जो मान्यता के अनुसार दर्शन मात्र से भक्तों के कष्टों से मुक्ति दिलाती है। शनिवार के दिन यहां विशेष पूजा का आयोजन होता है, जो शनि दोष से मुक्ति दिलाने का विश्वास किया जाता है।