NEPALINTERNATIONAL
पांच महीनों में 13.4 अरब रुपये की बिजली का निर्यात लेकिन किसने की ये बिक्री

नई दिल्ली । पाँच महीनों में 13.4 अरब रुपये की बिजली का निर्यात नेपाल विद्युत् प्राधिकरण (NEA) ने किया है। यह विद्युत् प्राधिकरण ने भारत को निर्यात की है। इस दौरान, नेपाल ने भारत को विद्युत् की बिक्री से कुल 8 अरब 15 करोड़ भारतीय रुपये की आमदनी की है।
प्राधिकरण ने बताया कि जुलाई से दिसंबर तक विभिन्न महीनों में विद्युत् निर्यात की राशि अलग-अलग रही, जिसमें सबसे अधिक निर्यात जुलाई में 4 अरब 15 करोड़ रुपये का हुआ था।
कार्यकारी निदेशक कुलमान घिसिङ के अनुसार, असोज महीने में आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण विद्युत् उत्पादन प्रभावित हुआ, जिससे निर्यात पर असर पड़ा। इसके बावजूद, नेपाल विद्युत् निर्यात से अपनी आय बढ़ा रहा है।