इलाहाबाद हाईकोर्ट से एल्विश यादव को लगा बड़ा झटका
"हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, एल्विश यादव पर अब नोएडा पुलिस कसेगी शिकंजा"

नोएडा, 12 मई 2025 । यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रहीं। नोएडा पुलिस की ओर से दर्ज चार्जशीट को रद्द कराने के लिए एल्विश यादव ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
कोर्ट ने रेव पार्टी में ड्रग्स और सांप के जहर के इस्तेमाल के आरोपों को गंभीर मानते हुए मामले की जांच जारी रखने का आदेश दिया है। जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव की अदालत ने कहा कि एफआईआर और चार्जशीट में लगाए गए आरोपों में प्रथम दृष्टया दम है, और इनकी जांच मुकदमे के दौरान की जाएगी।
गौरतलब है कि एल्विश यादव पर नोएडा में आयोजित एक रेव पार्टी में प्रतिबंधित नशे और वन्य जीव अधिनियम का उल्लंघन करने का आरोप है। इस केस में कई अन्य आरोपितों के नाम भी सामने आए थे।
अब जब हाईकोर्ट ने चार्जशीट रद्द करने की याचिका खारिज कर दी है, तो माना जा रहा है कि नोएडा पुलिस जल्द ही एल्विश यादव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को और तेज कर सकती है।