
हरिद्वार । वेतन भुगतान की मांग को लेकर ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार को शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया, जबकि शिक्षणेत्तर कर्मियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन और शासन के खिलाफ नारेबाजी की।
कर्मचारियों का कहना है कि बीते पांच माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके समक्ष आर्थिक संकट गहरा गया है। हालांकि शासन ने तीन माह के वेतन को स्वीकृति दी है, लेकिन उस पर शर्तें इतनी हैं कि भुगतान हो पाना मुश्किल हो गया है।
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों और शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पांच माह का पूरा वेतन जारी नहीं किया गया और नियमित वेतन भुगतान की व्यवस्था नहीं बनी, तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे।