
रक्सौल । भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ाए जाने के बाद रक्सौल-बीरगंज मैत्री पुल के पास बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) ने नेपाल से अवैध तरीके से भारत में घुसपैठ करते हुए चार संदिग्ध चीनी नागरिकों को रक्सौल मैत्री ब्रिज के पास गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार चीनी नागरिक लगातार अपना बयान बदल रहे हैं और हिंदी, नेपाली, अंग्रेजी व चीनी भाषा में बातचीत कर रहे हैं। सुरक्षा एजेंसी के सूत्रों के अनुसार, इनका संबंध पाकिस्तान से होने के संकेत मिले हैं, क्योंकि ये लोग पाकिस्तान में मौजूद एक युवक से संपर्क में थे। जानकारी के अनुसार, ये चीनी नागरिक पिछले एक हफ्ते से काठमांडू में रह रहे थे, लेकिन भारत में घुसपैठ की मंशा के बारे में पूछताछ के दौरान कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहे हैं।
एसएसबी और खुफिया एजेंसियां फिलहाल इन संदिग्धों से गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही हैं। गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद रक्सौल बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर थीं और सभी आने-जाने वाले लोगों की सख्त जांच की जा रही थी, जिसमें पहचान पत्रों की गहन जांच शामिल है।
इस घटना के बाद से सीमा पर चौकसी और बढ़ा दी गई है। मामले की जांच जारी है और आने वाले दिनों में इससे जुड़े और खुलासे हो सकते हैं।