सहसपुर में तिरंगा यात्रा के जरिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की गाथा को जन-जन तक पहुँचाया गया
"देशभक्ति की अलख जगाने और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वीरगाथा को जनमानस तक पहुँचाने हेतु सहसपुर में निकली भव्य तिरंगा यात्रा"

देहरादून । सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में आज एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब विधायक श्री सहदेव सिंह पुंडीर के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा Operation Sindoor के अंतर्गत देश के वीरों के शौर्य और बलिदान की अमर गाथा को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से निकाली गई।
इस अवसर पर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के गगनभेदी नारों से पूरा क्षेत्र देशभक्ति के रंग में रंग गया। उपस्थित जनसमूह में विशेषकर युवाओं में देश के प्रति गर्व और प्रेरणा की भावना देखने को मिली।
विधायक श्री पुंडीर ने अपने संबोधन में कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के निर्णायक नेतृत्व ने भारत को ऐसा आत्मबल प्रदान किया है, जहाँ अब आतंक के विरुद्ध केवल शब्द नहीं, बल्कि संकल्प और कार्रवाई की आवाज सुनाई देती है। ऑपरेशन सिंदूर इसका सजीव प्रमाण है, जो यह दर्शाता है कि नया भारत न केवल सजग है बल्कि हर चुनौती से निपटने में सक्षम भी है।