UTTARAKHANDDEHRADUN
सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, जरूरतमंदों को वितरित की आर्थिक सहायता

देहरादून। आज कैंप कार्यालय सुद्धोवाला में सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से आये लोगों की समस्याओं को विधायक सहदेव सिंह पुंडीर द्वारा गंभीरता से सुना गया। उपस्थित नागरिकों ने क्षेत्रीय समस्याओं को रखा, जिनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर आर्थिक रूप से कमजोर, बीमार, विधवा एवं निर्धन लोगों को विभिन्न प्रयोजनों—जैसे बीमारी के इलाज और पुत्री के विवाह—के लिए आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए गए। जनप्रतिनिधि ने आश्वस्त किया कि क्षेत्र के प्रत्येक जरूरतमंद तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा और जनसमस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।