देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी में शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं और पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई, जब कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च कर रहे थे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला, जसविंदर गोगी, अमरजीत सिंह, अभिनव थापर समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और पुलिस लाइन ले जाया गया।


Shivam Chaudhary
Shivam Chaudhary is an experienced journalist with a Master’s in Mass Communication and Journalism from DBS Dehradun. With over five years in media, he has worked with Nepal 1 TV, Tehelka News, Asia News, and Nepal Post Daily. He is currently the Associate Editor and Dehradun District Head at Doon Khabar.


