हरिद्वार: 525 किलो गौमांस के साथ तस्कर गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश जारी
हरिद्वार । हरिद्वार के धर्मनगरी में गौमांस तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। भगवानपुर थाना पुलिस ने खेलपुर गांव के जंगलों में छापा मारकर एक गौ-तस्कर को रंगे हाथों पकड़ा और 525 किलोग्राम गौमांस के साथ गोकशी के उपकरण बरामद किए। पुलिस अब तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों- आकिब, समीर, शहवान, और बाबू की तलाश कर रही है।
गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
गुरुवार, 19 नवंबर को हरिद्वार पुलिस को सूचना मिली कि खेलपुर गांव के जंगल में कुछ लोग गाय की हत्या कर रहे हैं। सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जंगल में सघन तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जो पुलिस को देखकर अपने साथियों को सतर्क करने की कोशिश कर रहा था।
आरोपी ने दी अन्य तस्करों की जानकारी
पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम शादाब बताया और स्वीकार किया कि वह जंगल के बाहर पहरा दे रहा था जबकि उसके साथी अंदर गौकशी कर रहे थे। उसने यह भी खुलासा किया कि तस्कर बारी-बारी से मुख्य मार्ग पर पहरा देते हैं ताकि किसी बाहरी व्यक्ति की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।
जंगल से गौमांस और उपकरण बरामद
शादाब की निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल से 525 किलोग्राम गौमांस और गोकशी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण जब्त किए। पुलिस ने मौके पर ही गौमांस को नष्ट कर दिया और मामले में शामिल अन्य तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस का अभियान जारी
हरिद्वार पुलिस तस्करी और गौकशी के मामलों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने पुष्टि की है कि जल्द ही फरार आरोपियों- आकिब, समीर, शहवान, और बाबू को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।