DEHRADUNHARIDWARUTTRAKHAND
Haridwar: गंगा से खनिज सामग्री उठाने के विरोध में उतरा मातृसदन ब्रह्मचारी दयानंद सरस्वती का अनशन जारी
देहरादून, उत्तराखंड: मातृसदन के ब्रह्मचारी दयानंद सरस्वती ने गंगा से खनिज सामग्री उठाने के खिलाफ अनशन जारी रखा है। उनका आरोप है कि यह अवैध खनन है और उच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन है। स्वामी शिवानंद सरस्वती ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि बैरागी कैम्प में ड्रेजिंग के नाम पर खनन कार्य जारी था, जिसमें पोकलैंड मशीनों और डंपरों का उपयोग हो रहा था। उन्होंने मांग की है कि सभी संबंधित अधिकारियों और मंत्रियों की संपत्ति की जांच की जाए, जो इस अवैध गतिविधि में शामिल हैं। मातृसदन ने चेतावनी दी है कि यदि खनन कार्य आधिकारिक रूप से रोका नहीं गया, तो वे अवमानना याचिका दाखिल करेंगे। ब्रह्मचारी दयानंद का अनशन तब तक जारी रहेगा, जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती।