UTTARAKHANDHARIDWAR
हरिद्वार के सराय क्षेत्र में फायरिंग मामले में हरिद्वार पुलिस का बड़ा एक्शन, 06 आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
"हरिद्वार पुलिस की सख्त कार्रवाई, 06 आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग भी शामिल, हथियार बरामद "

हरिद्वार । सराय क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए हरिद्वार पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। पुलिस की सख्त कार्रवाई के तहत 6 छुटभैये बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तमंचा, कारतूस और वारदात में इस्तेमाल किए गए अन्य हथियार भी बरामद किए हैं।
गौरतलब है कि इस मामले में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस तरह अब तक कुल 8 आरोपियों को कार्रवाई के दायरे में लाया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।