प्रयागराज । महाकुंभ 2025 में हर्षा रिछारिया ने स्वामी आनंद स्वरूप पर आरोप लगाया था कि उन्होंने गलत तरीके से उसे रोका। स्वामी आनंद ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य हर्षा को सही रास्ता दिखाना था। हर्षा ने भी दुख व्यक्त किया, यह दावा करते हुए कि उसे धर्म से जुड़ने का मौका नहीं दिया गया। हर्षा के महाकुंभ छोड़ने के बाद यह विवाद बढ़ गया, खासकर तब जब वह शाही रथ पर बैठी थीं।
Video Link https://fb.watch/xb6Ltn_6-7