चारधाम यात्रा में 31% की गिरावट, पहले दो हफ्तों में करीब 3 लाख कम पहुंचे श्रद्धालु

भारत-पाक तनाव का असर
देहरादून। उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा इस वर्ष भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव की वजह से प्रभावित होती नजर आ रही है। देहरादून स्थित पर्यावरण संगठन SDC फाउंडेशन की रिपोर्ट के अनुसार, यात्रा के पहले दो सप्ताह में तीर्थयात्रियों की संख्या में 31 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि 30 अप्रैल से 13 मई 2025 के बीच केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धामों में कुल 6,62,446 तीर्थयात्री पहुंचे। जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि (10 मई से 23 मई 2024) में यह संख्या 9,61,302 थी। यानी करीब 2,98,856 श्रद्धालु कम पहुंचे हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह गिरावट मौजूदा भारत-पाक तनाव, सुरक्षा चिंताओं और यात्रा के दौरान असुरक्षा की भावना के कारण सामने आई है। प्रशासन ने स्थिति पर नजर रखते हुए तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही है।
चारधाम यात्रा को लेकर स्थानीय व्यवसायियों और श्रद्धालुओं में भी चिंता का माहौल है क्योंकि इससे स्थानीय पर्यटन और अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।