देहरादून। उत्तराखंड के पुलिस महानिरीक्षक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) और नोडल अधिकारी, नगर निकाय चुनाव-2024, नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि बीते नौ दिनों में पुलिस ने छह करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ और अवैध शराब जब्त की है।
चुनाव सुरक्षा के तहत चेकिंग में मिली सफलता: पुलिस महानिरीक्षक और नोडल अधिकारी ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय से जानकारी देते हुए बताया कि 24 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक नगर निकाय चुनाव-2024 की तैयारी के तहत राज्य के विभिन्न जिलों में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने 3700 लीटर अवैध शराब (कीमत लगभग 15 लाख रुपये) और 187 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ (कीमत करीब 5 करोड़ रुपये) जब्त किए।
अब तक कुल छह करोड़ रुपये की अवैध शराब और मादक पदार्थ बरामद किए जा चुके हैं। इसके अलावा, 405 मामलों में 2400 लोगों का चालान किया गया और 174 असामाजिक तत्वों को पाबंद किया गया है।