Advertisement
UTTRAKHANDDEHRADUN
Trending

“इस जमाने में अब अच्छे गाने ढूंढने पड़ते हैं” – जावेद अख्तर

वेल्हम बॉयज स्कूल के वार्षिकोत्सव का भव्य आगाज़

Advertisement
Advertisement

देहरादून: एक समय था जब संगीत में ऐसा जादू होता था कि हर गीत अपनी एक छाप छोड़ जाता था। वह गाने इतने खूबसूरत और दिल को छू लेने वाले होते थे कि आज भी नई पीढ़ी उन्हें गुनगुनाती है। लेकिन अब वह दौर बदल चुका है। आज के समय में अच्छे गाने ढूंढने पड़ते हैं। यह बात मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने शुक्रवार को वेल्हम बॉयज स्कूल के 87वें वार्षिकोत्सव के शुभारंभ पर कही।

तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम के पहले दिन जावेद अख्तर ने अपनी जीवन यात्रा के किस्से साझा किए और दर्शकों के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने बताया कि वह दो तरह की कविताएं लिखते हैं – एक व्यक्तिगत और दूसरी पेशेवर। उन्होंने यह भी कहा कि लिखते समय वह अपने दर्शकों और श्रोताओं की पसंद को ध्यान में रखते हैं।

सफलता का मंत्र साझा करते हुए उन्होंने कहा, “सिर्फ काम पूरा करना ही काफी नहीं है। असल महत्व यह है कि काम को बेहतरीन तरीके से किया जाए। सफलता रातों-रात नहीं मिलती। इसके लिए सच्ची लगन और मेहनत की जरूरत होती है। हमें अपने बारे में कम और अपने लक्ष्य के बारे में ज्यादा सोचना चाहिए।”

Advertisement Digital Marketing Solutions for Every Business

जब उनसे पूछा गया कि उन्हें गीत लिखना ज्यादा पसंद है या स्क्रिप्ट, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “मैं अपनी मर्जी का काम करता हूं, और दोनों ही मुझे बेहद पसंद हैं।”

कार्यक्रम में जावेद अख्तर ने अपने लिखे हुए कुछ प्रसिद्ध गीत गुनगुनाए, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। मंच पर गायक मेयांग चांग और जान्हवी श्रीमानक ने भी उनकी रचनाओं जैसे “मैं कोई ऐसा गीत गाऊं,” “आजा पिया आई बहार,” “पंछी नदियां पवन के झोंके,” और “कल हो न हो” की प्रस्तुति देकर माहौल को और भी संगीतमय बना दिया।

Advertisement

इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक, और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Aashish Tripathi

आशीष त्रिपाठी एक सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं, जिन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक और आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी से डिजिटल मार्केटिंग एवं सोशल मीडिया स्ट्रेटेजी में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत न्यूज में की, जिसके बाद द मैक्स ग्रुप और इन्शॉर्ट्स, डेली सोशल जैसे प्रतिष्ठित मीडिया और कॉरपोरेट संस्थानों में काम किया। वर्तमान में, वे दून खबर के ऑनलाइन डेस्क पर कार्यरत हैं। आशीष को अंतरराष्ट्रीय संबंध, कूटनीति, राजनीति और मनोरंजन की खबरों में गहरी रुचि है, और डिजिटल पत्रकारिता में लगभग 10 वर्षों का अनुभव है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
Back to top button