बागेश्वर जनपद में तीन दिवसीय कांडा महोत्सव का शुभारंभ: ₹84.79 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण
अंकिता गढिया / बागेश्वर। बागेश्वर जनपद में आयोजित तीन दिवसीय कांडा महोत्सव का आज धूमधाम से शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जनपद के विकास के लिए ₹84.79 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। महोत्सव में क्षेत्रीय जनता द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत और स्नेह से मन अभिभूत है, और इस असीम प्रेम के लिए उन्होंने सभी का दिल से आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी संस्कृति हमारी पहचान है, और इसके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। हमारा लक्ष्य प्रदेश के सर्वांगीण विकास के साथ ही हमारी सांस्कृतिक धरोहर, परंपरागत पहनावे और खानपान को संरक्षित करना है, ताकि इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए संजोकर रखा जा सके।”
इस कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन से क्षेत्र की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। मुख्यमंत्री ने स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पहलों की घोषणा की और जनपद के लोगों से इनका समर्थन मांगा।