भारत-पाक युद्ध की आशंका: देहरादून प्रशासन अलर्ट, मॉक ड्रिल और गुरिल्ला फोर्स तैयार
"भारत-पाक युद्ध की आशंका: देहरादून जिला प्रशासन की तैयारियां और डीएम की रणनीति"

देहरादून । भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जिला प्रशासन ने युद्ध जैसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस संदर्भ में अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की है।
डीएम सविन बंसल ने बताया कि सघन आबादी वाले क्षेत्रों और महत्वपूर्ण स्थलों को मॉक ड्रिल में शामिल किया जाएगा, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां पुख्ता हों। उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन को राहत एवं बचाव कार्यों के लिए बेस कैंप बनाया जा रहा है, जहां से सभी गतिविधियों की निगरानी की जाएगी और आपात स्थिति में इलाज एवं आश्रय की व्यवस्था की जाएगी।
7 मई को दो चरणों में शाम 4 बजे से मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इसमें धारा पुलिस चौकी, ब्लाइंड स्कूल राजपुर रोड, लक्खीबाग पुलिस चौकी, डीएम कार्यालय, आराघर पुलिस चौकी, एमडीडीए कॉलोनी और आईएसबीटी इलाके शामिल रहे। इस दौरान सायरन बजाकर हवाई हमले की चेतावनी दी गई, बिजली आपूर्ति बंद की गई और ट्रैफिक डायवर्ट किया गया।
उत्तराखंड के गुरिल्ला लड़ाकों ने भी युद्ध जैसी स्थिति में देश की रक्षा के लिए तैयार रहने की बात कही है। उन्होंने बताया कि उन्हें राइफल चलाने, जंगल प्रशिक्षण, रैकी और गुरिल्ला युद्ध में प्रशिक्षित किया गया है, और वे हरसंभव मदद के लिए तैयार हैं।
देहरादून जिला प्रशासन ने संभावित युद्ध जैसी स्थिति से निपटने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। मॉक ड्रिल, गुरिल्ला लड़ाकों की तत्परता और अधिकारियों की रणनीति से स्पष्ट है कि प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।