UTTARAKHAND
प्रतिसार निरीक्षक मनीष शर्मा बने पुलिस उपाधीक्षक, एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने दी बधाई

ऊधम सिंह नगर । जनपद ऊधम सिंह नगर में पुलिस लाइन रुद्रपुर में तैनात प्रतिसार निरीक्षक श्री मनीष शर्मा को वरिष्ठता के आधार पर निरीक्षक से पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई है।
आज दिनांक 01 मई 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर श्री मणिकांत मिश्रा ने उन्हें पदोन्नति की बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर एसएसपी मिश्रा ने श्री शर्मा के सेवाकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनकी निष्ठा, कर्तव्यपरायणता और अनुशासन पुलिस विभाग के लिए प्रेरणास्पद है।
पदोन्नति से उत्साहित श्री मनीष शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी निष्ठा और ईमानदारी से सेवा देने का संकल्प दोहराया।