नई दिल्ली । इंडियन-ओरिजिन एंटरप्रेन्योर जगदीप सिंह, जो QuantumScape के फाउंडर हैं, हाल ही में दुनिया के सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले कर्मचारी बने हैं। उन्हें अपने अगले-जेनरेशन इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरियों पर काम करने के लिए रोज़ाना 48 करोड़ रुपये की सैलरी मिल रही है। यह अद्वितीय वेतन उन्हें वैश्विक स्तर पर चर्चा का विषय बना चुका है। उनके नेतृत्व में QuantumScape ने इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी तकनीक में महत्वपूर्ण प्रगति की है, जिससे कंपनी का भविष्य बेहद उज्जवल नजर आता है।