Advertisement
INTERNATIONALNEPAL

जॉन अब्राहम ने चितवन हाथी महोत्सव रद्द करने की अपील की

"जॉन अब्राहम ने नेपाल सरकार से चितवन हाथी महोत्सव रद्द करने की अपील की, जानवरों पर पड़ने वाले 'शारीरिक और भावनात्मक दबाव' का दिया हवाला"

Advertisement
Advertisement

नई दिल्ली  ।  प्रसिद्ध अभिनेता जॉन अब्राहम ने नेपाल सरकार से चितवन हाथी महोत्सव को रद्द करने की अपील की है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, जॉन ने नेपाल के संस्कृति मंत्रालय को एक पत्र लिखकर इस प्रकार के आयोजनों को Ethical Wildlife Tourism (नैतिक वन्यजीव पर्यटन) से बदलने का सुझाव दिया।

जॉन ने पत्र में लिखा कि ऐसे महोत्सव जानवरों पर शारीरिक और भावनात्मक दबाव डालते हैं। उन्होंने कहा कि नेपाल सरकार द्वारा इस महोत्सव को रद्द करने और नैतिक पर्यटन को बढ़ावा देने से न केवल नेपाल की प्रतिष्ठा “इको-टूरिज्म में विश्व नेतृत्वकर्ता” के रूप में बढ़ेगी, बल्कि यह देश के वन्यजीव संरक्षण और उत्सव की भावना को भी प्रबल करेगा।

जॉन अब्राहम लंबे समय से पशु अधिकारों और पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करते रहे हैं और उनकी इस अपील को विभिन्न पर्यावरण संगठनों का समर्थन मिलने की उम्मीद है।

Advertisement Digital Marketing Solutions for Every Business

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
Back to top button