Advertisement
UTTARAKHANDRUDRAPRAYAG

केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग फुल, साइबर ठग हुए सक्रिय – 25 हजार में दे रहे फर्जी टिकट का झांसा

"बुकिंग शुरू होते ही मई के सभी स्लॉट चंद घंटों में फुल, फर्जी एजेंट बनकर ठग कर रहे हैं 25 हजार रुपये में टिकट का दावा – श्रद्धालुओं से सतर्क रहने की अपील"

Advertisement
Advertisement

देहरादून। केदारनाथ यात्रा के लिए हेली सेवा की मई महीने की बुकिंग शुरू होते ही महज पांच घंटे में सभी स्लॉट फुल हो गए। इसी का फायदा उठाते हुए साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। ये ठग श्रद्धालुओं को फोन व व्हाट्सएप के जरिए संपर्क कर फर्जी बुकिंग का झांसा दे रहे हैं। वे मई के किसी भी दिन का टिकट 25 हजार रुपये में उपलब्ध कराने का दावा कर रहे हैं।

अमर उजाला की पड़ताल में सामने आया कि ये ठग लोगों से आधा भुगतान पहले और बाकी बाद में मांगते हैं। उनका दावा है कि वे ऑफलाइन यात्रा पंजीकरण भी निशुल्क कराएंगे। बातचीत में उन्होंने सिरसी से केदारनाथ तक प्रति व्यक्ति ₹6060 का किराया बताया, जबकि असल में टिकट केवल heliyatra.irctc.co.in से ही बुक किया जा सकता है।

इन ठगों ने आईआरसीटीसी की फर्जी स्वीकृति वाला विजिटिंग कार्ड भी भेजा, जिसमें खुद को अधिकृत एजेंट बताया गया। जबकि आईआरसीटीसी ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी एजेंट को इस सेवा के लिए अधिकृत नहीं करता।

Advertisement Digital Marketing Solutions for Every Business

महत्वपूर्ण सुझाव:

  • केवल heliyatra.irctc.co.in से ही हेली सेवा की बुकिंग करें।
  • किसी भी एजेंट, व्हाट्सएप नंबर या QR कोड पर भुगतान न करें।
  • ठगी की आशंका होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें।

हर साल चारधाम यात्रा के दौरान इस तरह की ठगी की घटनाएं सामने आती हैं। बीते वर्ष पुलिस ने 82 फर्जी वेबसाइट और 45 फेसबुक पेज बंद कराए थे। ऐसे में श्रद्धालुओं को अत्यधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।

Advertisement 02

अगर चाहें तो मैं इस खबर का एक सोशल मीडिया पोस्ट या विजुअल भी बना सकता हूँ।

Advertisement Influencer Advertising Marketing Instagram Post
Advertisement
Advertisement

Aashish Tripathi

आशीष त्रिपाठी एक सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं, जिन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक और आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी से डिजिटल मार्केटिंग एवं सोशल मीडिया स्ट्रेटेजी में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत न्यूज में की, जिसके बाद द मैक्स ग्रुप और इन्शॉर्ट्स, डेली सोशल जैसे प्रतिष्ठित मीडिया और कॉरपोरेट संस्थानों में काम किया। वर्तमान में, वे दून खबर के ऑनलाइन डेस्क पर कार्यरत हैं। आशीष को अंतरराष्ट्रीय संबंध, कूटनीति, राजनीति और मनोरंजन की खबरों में गहरी रुचि है, और डिजिटल पत्रकारिता में लगभग 10 वर्षों का अनुभव है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
Back to top button