DEHRADUNUTTRAKHAND
17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन एवं कृषि प्रदर्शनी का ब्रोशर और पोस्टर विमोचन पंतनगर में होगा आयोजन
देहरादून । शासकीय आवास पर 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन एवं कृषि प्रदर्शनी के ब्रोशर और पोस्टर का विमोचन किया गया। यह सम्मेलन 20 से 22 फरवरी 2025 तक गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में आयोजित होगा, जिसमें 50 से अधिक देशों के 4,000 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग लेंगे।
यह आयोजन कृषि क्षेत्र में नवाचार और शिक्षा को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण अवसर होगा। सम्मेलन के दौरान 200 से अधिक संस्थान कृषि प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी में भाग लेंगे, जिससे किसानों और शोधकर्ताओं को नई तकनीकों और समाधानों को जानने का अवसर मिलेगा। उत्तराखण्ड कृषि महाकुंभ के इस आयोजन से कृषि क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी।