MAHAKUMBH 2025
Mahakumbh 2025: आईआईटी इंजीनियर से बने ‘गोरख बाबा’ ने खींचा ध्यान, जानिए उनकी प्रेरणादायक कहानी
प्रयागराज । प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में ‘गोरख बाबा’ के नाम से मशहूर अभय सिंह ने सबका ध्यान आकर्षित किया है। आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद अभय सिंह ने सांसारिक जीवन छोड़कर आध्यात्मिक मार्ग अपनाया।
अभय सिंह का कहना है कि जीवन के गहरे अर्थ की खोज ने उन्हें साधु बनने के लिए प्रेरित किया। महाकुंभ में उनकी मौजूदगी और उनकी अनूठी कहानी ने श्रद्धालुओं और मीडिया में खास जगह बना ली है। ‘गोरख बाबा’ अब अपनी प्रेरणादायक यात्रा के जरिए लोगों को आत्मज्ञान और आध्यात्मिकता की ओर आकर्षित कर रहे हैं।